शाहीन बाग प्रदर्शनः अनंतकाल तक नहीं हो सकता प्रदर्शन-सुप्रीम कोर्ट 

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून सीएए के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 58 दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सड़क पर रास्ता रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से लगभग दो महीनों से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क बंद है। आम जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनंत काल तक प्रदर्शन नहीं हो सकता। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सरकार से इस मामले में एक हफ्ते में जवाब भी मांगा है। अगली सुनवाई अब 17 फरवरी को होगी। कोर्ट ने शाहीनबाग मामले में फिलहाल कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया है।