ग्वालियर। मोहना थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मोहना थाना पुलिस ने बताया कि एक साल पहले राकेश पुत्र अतर सिंह गुर्जर निवासी भंवरपुरा और फेरन पुत्र सीताराम धाकड़ निवासी भानगढ़ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी ने मोहना के जंगलों में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी, लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर बने हुये थे। शुक्रवार सुबह खबर मिली कि दोनों इनामी बदमाश अपने परिजनों से मिलने आये हुये है। सूचना मिलते ही की दो टीमों बनाकर दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दस हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार