आईटीएम ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दृष्टिहीनों को बांटे उपहार


ग्वालियर। कभी दृष्टिहीन बच्चियों से कोई बच्चा दुनिया में हो रहे विकास और अपने सपनों की बाते कर रहा था तो कभी वे उन्हें अपने सपनों के बारे में बता रहे थे। कुछ तो ऐसे थे, जिन्हें गानें का इतना शौक था कि वे थोड़ी-थोड़ी देर में ही कुछ न कुछ गाकर सुना रहे थे। साथ ही उनकी दिनचर्या व उनके पढ़ने की टेक्निक के बारे में भी बहुत कुछ शेअर कर बच्चों की जिज्ञासा का समधान कर रहे थे।
 मौका था आईटीएम ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स का आत्मज्योति दृष्टिहीन कन्या विद्यालय के बच्चों के साथ मुलाकात का। आईटीएम ग्लोबल स्कूल ने स्टूडेंट्स को दृष्टिहीन बच्चों के साथ भी मेलमिलाप कर उनसे उनकी समस्याओं और उनकी विशेष अध्ययन विधि से परिचय करवाने के लिए आत्मज्योति दृष्टिहीन कन्या विद्यालय की विजिट करवाई। इसमें प्री स्काॅलर के स्टूडेंट्स प्ले ग्रुप, नर्सरी, केजी, एलकेजी, यूकेजी आदि के स्टूडेंट्स ने वहां जाकर बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नेत्रहीन बच्चों की विशेष शिक्षण पद्धति ब्रेल लिपी को भी जाना।  उन्होंने गौर किया कि दृष्टिहीन स्टूडेंट्स किस तरह एक पेपर पर बने कुछ डोट्स को उंगलियों से छूकर वेे पढ़ते और लिखते हैं। वे ऐसे ही ब्रेल लिपि सेे बिना रूके पढ़ते  जाते हैं। 
बच्चों को बांटे गिफ्ट और फ्रूट्स
आत्मज्योति दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में विजिट के दौरान स्कूल के बच्चों ने काफी अच्छा समय बिताया। इस दौरान दृष्टिहीन कन्या विद्यालय के बच्चों ने कई गानें भी सुनाएं। वहीं स्कूल के बच्चों ने उन्हें कई पोयम। इसके बाद आईटीएम ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स ने सभी को कई गिफ्ट, फ्रूट्स व अन्य फूड पैकेट्स भी वितरित किए।