ओपन मंच पर प्रतियोगियों ने दिखाया टैलेंट

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकारण एवं अस्तित्व एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बाल संगम 2020 कार्यक्रम में मंगलवार को प्रतिभागियों अपने हुनर को अलग अंदाज में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने सिंगिंग, डांसिंग, मेंहदी कला और वक्तव्य में प्रतिभा का लोहा मनवाया। युवा कलाकारों की प्रस्तुति प्रभावशाली रही। प्रतिभागियों को आयु वर्ग के हिसाब से तीन अलग-अलग श्रेणियों (जूनियर, मिडिल और सीनियर) में बांटा गया था। कार्यक्रम का शुुभारंभ डीआईजी चम्बल रेंज अशोक गोयल ने किया। गणेश वंदना की प्रस्तुति श्वेता तिवारी ने दी।

निर्णायक मण्डल में दीपांकर मिश्रा (सिंगर) विमल वर्मा (म्यूजिक थियेटर) शामिल रहे।  किडीज कॉर्नर स्कूल के खुशी सिंह, नीतेश पचौरी, तनिष्का, लक्ष्मी गुप्ता, अंशिका ने समूह गायन किया एवं भूमि गुप्ता, मानवी, दिव्यांशी, सोनाक्षी ने ग्रुप डांस एवं वंशिका सोनी, शालू ने सोलो डांस की प्रस्तुति दी। डीपीएस स्कूल की अदिति शर्मा, भव्या बूमा, कीर्ति सेठ, भाव्या ने ग्रुप डांस, सोना, क्षितिज सेठ ने गिटार सिंगिंग, अपर्णा गुर्जर और राधा दुबे ने कराटे की प्रस्तुति दी। तन्मय तिवारी ने देश में सहिष्णुता विषय पर भाषण दिया। वीर सिंह ने आजा नचले सांग पर नृत्य किया। क्लेवर वर्गिस ने कैसी पहेली जिंदगानी गाना गाया। मुस्कान मांझी ने मेंहदी लगा कर नृत्य किया। योगेश कुमार ने खता तो जब होगी गाना गाया। एकात्मता शर्मा ने महात्मा गांधी जयंती पर भाषण दिया।

कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संस्था संरक्षक डॉ. रुचि ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 31 जनवरी को पुरुस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिली सक्सेना, रचना कुशवाह, साधना गोयल,सावित्री राजपूत, निधी शर्मा, दीपशिखा खरे,अलका बंसल, अनुराग, दीप्ति सांघी, कीर्ति, रैनू मेहता, अंजू पचौरी, आशा आदि उपस्थित रहे।