महाआर्यमान सिंधियां ने मेले में अखंड ज्योति प्रज्विलित कर दी नववर्ष की शुभकामनाऐं


ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र  महाआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में लगाये जाने वाले न्यू मद्रास कैफे पहुॅंचकर केफे में स्थापित की गई अखंड ज्योति प्रज्विलित की।
इस अवसर पर उन्होनें कैफे के संचालक अनिल पुनियानी और समस्ट स्टाफ को व्यापार वृद्धि एवं नववर्ष की शुभकामनाऐं देते हुए कैफे की उज्जवल भविष्य की कामना कर स्टॉल का अवलोकन भी किया। 
 सिंधिया द्वारा मद्रास कैफे में स्थापित की गई अखण्ड ज्योति मेला पर्यन्त निरन्तर प्रज्वलित रहेगी। इस अवसर पर महाआर्यमन सिंधिया के साथ अनिल पुनियानी, डॉ. केशव पाण्डे, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारी संजय दीक्षित एडवोकेट, व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, राजकुमार जैन, कांग्रेस नेता, साहिद खांन, लालसिंह नौरावत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं व्यापारी उपस्थित थे।