क्रेशर संचालक पर 16.50 करोड़ की गिट्टी चोरी का मामला दर्ज

 ग्वालियर। क्रेशर संचालक के खिलाफ जिला प्रशासन ने पुलिस में 16.50 करोड़ के खनिज चोरी का मामला दर्ज कराया है। आरोपी क्रेशर संचालक ने सरकारी भूमि से पत्थर चोरी किया है। पुलिस चोरी के मामले में क्रेशर संचालक को गिरफ्तार करेगीबिलौआ थाना पुलिस के मुताबिक अवैध उत्खनन पर खनिज निरीक्षक दीपक सक्सैना ने खनिज निरीक्षक ने बिलौआ स्थित मैसर्स ओम स्टोन क्रेशर के कराया मामला दर्ज संचालक लक्ष्मण चौरसिया के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया था। इस मामले में प्रशासन ने शिकायत की थी कि क्रेशर संचालक लक्ष्मण चौरसिया ने सरकारी जमीन से पत्थर का अवैध उत्खनन कर के करोड़ो में बेच दिया है। चोरी के पत्थर की कीमत 16.50 करोड़ो रुपए बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने प्रतिवेदन के आधार पर ओम क्रेशर के संचालक लक्ष्मण चौरसिया के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का इनका कहना है मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस खनिज विभाग के आवेदन पर हमने के मुताबिक क्रेशर संचालक ने चोरी की एफआईआर दर्ज की है।सरकारी भूमि सर्वे3517/2003 से काफी मात्रा में पत्थर चोरी जांच के बाद क्रेशर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की किया है। उत्खनन मामले में चोरी जाएगी। आरोपी ने सरकारी भूमि से की अब तक की ये सबसे बड़ी करोड़ो का पत्थर चोरी किया है। कार्रवाई मानी जा रही है। पूर्व में घाटीगांव सर्किंल में भी पत्थर अखिलेशपुरी गोस्वामी चोरो के खिलाफ इस तरह की टीआई बिलौआ थाना एफआईआर हो चुकी है।