ग्वालियर। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा को पुरूस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में सीजेआई दीपक मिश्रा,जेएस खेहर,टीएस ठाकुर तथा केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा भी माउन्टेनियरिंग में वर्ल्ड रिकार्ड की हैट्रिक लगाने वाले भूपेन्द्र शर्मा को परिवार सहित सम्मानित किया जा चुका है।
एडवोकेट एवं अन्तरराष्ट्रीय पर्वतारोही भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसियेशन के वार्षिक क्रिकेेट लीग 2019 के अर्न्तगत फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित सीजेआई एकादश विरूद्ध एससीबीए एकादश के डे-नाईट मैच के उपरान्त आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सीजेआई श्री शरद अरविन्द बोबडे ने एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा को रनर अप ट्रॉफी से पुरूस्कृत किया।
भूपेन्द्र शर्मा को सीजेआई ने दिल्ली में किया पुरूस्कृत