27 जनवरी को पंच एवं सरपंच पदों का आरक्षण

ग्वालियर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय ग्वालियर के सभागार में प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम मुरार श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम डबरा राघवेन्द्र पाण्डे, घाटी गाँव मुहम्मद सुनिस कुरैसी, एडीसनल सीईओ जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 जनवरी को पंच एवं सरपंच के पदों का आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी।