ग्वालियर । मुरैना जिले के जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन का समाचार सुनते ही शहर में शोक व्याप्त हो गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चिरवाई नाका पर भोपाल से आ रहे विधायक बनवारी लाल शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा, बालखांडे, किशन मुदगल, अख्तर हुसैन कुरेशी, सरमन राय, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, रमेश राजपूत, कमल उपाध्याय, प्रमोद पांडे, अमर कुटे, भैयालाल भटनागर आदि उपस्थित थे।
विधायक शर्मा के निधन पर कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया