शिवाजी यूनिवर्सिटी की 147 रनों से शानदार जीत


ग्वालियर । वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 के मैचेज में जोश और खेलभावना की कमी नहीं दिख रही। चैम्पियनशिप में 84 टीम हर रोज अपने बेहतर खेल प्रदर्शन से कई शानदार मैच दे रहे हैं। आईटीएम यूनिवर्सिटी, तुरारी, सिंधिया स्कूल, कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, जीवाजी यूनिवर्सिटी और एमएलबी में ये मैच जारी हैंै। 
सिंधिया स्कूल में शिवाजी यूनिवर्सिटी और पीआईएमएस शिरडी के बीच मुकाबले में शिवाजी यूनिवर्सिटी ने 147 रनों से जीतकर शानदार खेल पद्रर्शन किया। शिवाजी यूनिवर्सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर शानदार 195 रनो का टारगेट खड़ा किया। जिसमें खिलाड़ी ऋषिकेश ने 77 और वैभव ने 65 और अनमोल ने 43 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने में पीआईएमएस सभी विकेट खोते हुए सिर्फ 47 रन ही बना पाई।  वहीं दूसरे मैच आईसीएफएआई और जेई सीआरसी में आईसीएफएआई ने 15 रनों से मैच जीता। 
वहीं आईटीएम ग्राउंड में पेसीफिक यूनिवर्सिटी ने डीएमआईएमएस यूनिवर्सिटी पर 123 रनों स जीत हासिल की। पेसीफिक यूनिवर्सिटी ने टाॅस जीता और बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उन्होंने 168 रनों कालक्ष्य रखा। विरोधी टीम 44 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। वहीं बीएन यूनिवर्सिटी ने मणिपाल यूनिवर्सिटी के साथ हुए मैच में उसे 4 विकेट से जीतकर शिकस्त दी। मणिपुर यूनिवर्सिटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएनयू 6 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बना पाई। 
जीवाजी यूनिवर्सिटी में जेएनयू और जेएलयू भोपाल के बीच मुकाबला हुआ। इसमें जोधपुर टीम 39 रनों से मैच जीती।  जोधपुर ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकी 119 रन बनाए। वहीं भोपाल टीम सारे विकेट खोकर 81 रन बना पाई। वहीं रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल ने 6 रनों से जीत हासिल की। उन्होंने 142 रन बनाए बजकि विरोधी टीम 136 रन बना पाई। 
रूपसिंह स्टेडियम में एसजीवी यूनिवर्सिटी जयपुर और गणपत यूनिवर्सिटी के बीच मैच हुआ। एसजीवी ने टाॅस जीतते हुए पहले विरोधी टीम से बल्लेबाजी कराई। गणपत यूनिवर्सिटी ने 118 रन बनाए। जबकि विरोटी टीम 108 रन ही बनाई।