ग्वालियर| श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल व्यवयायियों के साथ आज एक बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में मेला अध्यक्ष- प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सचिव-मजहर हाशमी, सदस्य-सुधीर मण्डेलिया, शील खत्री, मेहबूबभाई चैनवाले व ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष-हरीकांत समाधिया सहित छविराम धाकड़, श्याम गुप्ता, उमेश गुप्ता, संजय गर्ग व मेला दुकानदार संघ के अध्यक्ष-महेन्द्र भदकारिया उपस्थित थे|
मीटिंग के प्रारंभ में मेला अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल ने कहा सभी व्यवसायियों का स्वागत करते हुए राज्य सरकार द्बारा मेला हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क में ५० फीसदी छूट मिलने पर सभी को बधाई दी| उन्होंने आशा व्यक्त की ऑटोमाबाइल सेक्टर भव्य, व्यवस्थित एवं समय पर लगेगा| उन्होंने स्वच्छता के लिए भी ऑटोमाबाइल व्यवसाइयों से अभियान चलाने की बात कही| उन्होंने ऑटोमाबाइल व्यवसायियों से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित करने का भी आग्रह किया|
उपाध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने रजिस्ट्रेशन शुल्क में ५० फीसदी छूट मिलने की बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए हमें ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त करना चाहिए| बैठक में उपस्थित सभी व्यवसाईयों ने तहेदिल से इस छूट को उपलब्ध कराने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री- कमलनाथ का आभार व्यक्त किया| उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो छूट उपलब्ध कराई है उसके साथ ही आपको भी मेले से वाहन क्रय करने वाले सैलानियों को भी कुछ अतिरिक्त छूट/उपहार देना चाहिए| उन्होंने कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि. द्बारा मेला एक मोबाइल एप डेवलप किया जा रहा है, उसको आप सभी डाउनलोड करें और सैलानियों को भी एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें|
ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष-हरीकांत समाधिया ने कहा कि हम यह सहर्ष स्वीकार करते हैं कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित करें| मेले को मिली रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट के साथ ही कुछ छूट हमारी ओर से सभी मिले इसके लिए कंपनी से चर्चा कर, देने का प्रयास करेंगे| आपने प्रस्ताव दिया कि ऑटोमाइल सेक्टर के लिए निर्धारित प्लॉट का हमें आवंटन करें| इस पर मेला पदाधिकारियों ने कहा कि आप शनिवार तक आवंटन राशि जमा करा दें तो आपको प्लॉट आवंटन करा दिया जायेगा| समाधिया द्बारा यह भी आश्वासन दिया गया कि २५ तारीख तक ऑटोमाबाइल सेक्टर की दुकानें तैयार करा ली जायेंगी| अंत में मेला पदाधिकारियों व ऑटोमोबाइल व्यवसायियों द्बारा ऑटोमोबाइली सेक्टर की निर्धारित भूमि का भी निरीक्षण किया गया|
ऑटोमोबाइल व्यवसायियों के साथ मेला पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न