ग्वालियर । ऊर्जा दक्षता और नई तकनीकि एवं नवाचार विषय पर 7 दिसम्बर को सायंकाल 4.30 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन 'चेम्बर भवन' में फिक्की एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के प्रायोजक, यश बैंक हैं ।
चेम्बर के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने बताया कि माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) को भारत सहित कई देशों में निजी क्षेत्र की विकास रणनीति का एक अभिन्न अंग माना जाता है । यह जानना अनिवार्य है कि भारत में रोजगार सृजन, जीडीपी और निर्यात में एमएसएमई का योगदान महत्वपूर्ण है ।
पदाधिकारियों ने बताया है कि कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में ईडीआईआई, अहमदाबाद से डॉ. एम. एच. मेवाती एवं नई दिल्ली से एक्सपर्ट ट्रेनर- सौरभ मिश्रा उपस्थित रहेंगे ।
“ऊर्जा दक्षता और नई तकनीकि एवं नवाचार” पर कार्यशाला 7 दिसम्बर को ‘चेम्बर में