नशे के लिये पैसे न देने पर युवक ने खुद को किया घायल

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में एक नशेलची को मां ने पैसे नहीं दिये तो उसने ब्लैड से अपना गला काट डाला। घायल युवक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे और उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जेएएच रैफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। 
मुरार थाना पुलिस ने बताया कि काशीपुरा निवासी गोलू जाटव पुत्र सुखराम जाटव बीती शाम नशा कर घर पहुंचा और मां रामकली से सौ रूपये मांगे। जब मां ने रूपये का कारण पूंछा तो वह विवाद करने लगा। मां ने बगैर कारण बाताये रूपये देने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह नशे का आदी था। इससे नाराज होकर गोलू कुछ देर बाद आने की कहकर घर से निकल गया और कुछ देर बाद घर आया और ब्लेड से गला काट दिया।