ग्वालियर। मेला प्राधिकरण ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जयविलास पैलेस में मुलाकात कर मेले की तैयारियों के बारे में बताया और मेले में आरटीओ में छूट दिलवाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया।
सिंधिया ने तैयारियो से संतुष्ट होते हुए कहा कि यह मेला जो कि कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी के नाम से है उसकी पूरी भव्यता ओर गरिमा के अनुसार तैयारी करें। सैलानियों को पूर्ण सुविधा मिले, महिलाओं को सुरक्षा मिले एवम बुजुर्गों को भी पूर्ण सुविधा मिले इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। प्राधिकरण के आरटीओ के छूट के अनुरोध पर सिंधिया ने कहा कि में शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा ओर यह छूट देने के लिए कहूंगा, क्योंकि यह व्यपारियो के उत्साह और मेले की भव्यता के लिए आवश्यक है ।
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, सदस्य शील खत्री, रामसुंदर रामू, सुधीर मंडेलिया, मेहबूब भाई चेनवाले, नवीन परांडे के साथ ऑटोमोबाइल के कारोबारी हरिकांत समाधिया, चरनजीत नागपाल, श्याम गुप्ता, उमेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, छविराम सिंह धाकड़ आदि लोग ऊपस्तिथ थे।
मेले की भव्यता को आरटीओ में छूट के लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा: सिंधिया