क्राइम ब्रांच ने लूट के आरोपी को माल सहित पकड़ा

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक लूट के आरोपी को माल सहित पकड़ा है। पुलिस पकड़े गये आरोपी से जिले में हुई अन्य लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता ने बताया कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों करहिया रोड़ स्थित दुकान पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे बस के जरिये भितरवार से करैरा की तरफ जा रहे है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ने थाना प्रभारी भितरवार के.डी. सिंह के साथ मिलकर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ पुलिस टीम न मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर करैरा रोड़ पर बस मे सवार बदमाश को धर दबोचा। पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोनू किरार पुत्र रामरतन किरार उम्र 29 निवासी ग्राम रिठौराकलां जिला मुरैना बताया। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों भूपेश जाट(यादव) निवासी हरियाणा व जितेन्द्र शाक्य निवासी मछंड जिला भिण्ड के साथ मिलकर 23 नवबंर को फरियादी धान व्यापारी विजय अग्रवाल निवासी भितरवार की करहिया रोड़ स्थित दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाश से ग्वालियर जिलें मे हुई अन्य लूट की बारदातों के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है।