गेहूं के बोनस को लेकर विधानसभा में भाजपा ने किया हंगामा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में गेहूं के बोनस को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यह इतना बढ़ गया कि 5 मिनट के लिए दो बार कार्रवाई स्थगित करना पड़ी। मंत्री जीतू पटवारी का कहना था है सरकार गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दे रही है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि शिवराज सिंह चौहान केवल बोलना और जनता को भ्रमित करना जानते हैं। शिवराज सिंह, नरोत्त‍म मिश्रा और गोपाल भार्गव के बीच एक-दूसरे से बड़ा दिखने की प्रतियोगिता चल रही है। हमारी सरकार लगातार किसानों के साथ खड़ी है। भाजपा के नेता पहले सरकार में रहते हुए लोगों को झूठ बोलते रहे और सत्ता जाने के बाद भी झूठ बोल रहे हैं। उधर शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि 160 रुपए बोनस की घोषणा कांग्रेस ने केंद्र से पूछकर नहीं की, इसलिए सरकार को किसानों का हक देना चाहिए। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया।