ग्वालियर। दुकान के ताले चटकाकर चोरी करने का प्रयास कर रहे चोर को पुलिस की सतर्कता से पकड़ लिया।जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गये। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से एक बाइक बरामद की है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बताया बीती रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम सीसीटीवी कैमरे मेेें अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों को सिटी सेंटर इलाके में दुकान के ताले तोड़ते देखा गया। चोरों के देखते ही कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी पुलिस डायल 100 को दी। पुलिस को देखते ही चोर अपाचे बाइक क्रमांक एमपी 07 एमयू 5589 पर सवार होकर गलियों से होते हुये भाग गये। चोरों के भागने का पता चलते ही कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी रात्रि गश्त के अधिकारियों को दी । जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गयी और नाकाबंदी शुरू कर दी।
चोरों को तलाशते डायल 100 विश्वविद्यालय पर तैनात पायलट राहुल शर्मा,आरक्षक निहाल और विष्णुदत्त रेलवे स्टेशन पहुंची तो बाइक दिखाई दी ,पुलिस को देखते ही दो चोर बाइक से उतर गये और एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुमित तथा अपने साथी का नाम प्यारे और बाबू दिल्ली बताया। पुलिस पकडे गये बदमाश से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।