देश बचाओं,संविधान बचाओं रैली 5 जनवरी को

ग्वालियर। एनआरसी,सीएए और एनपीआर को लेकर वामदल, मुस्लिम अधिकार मंच, भारतीय मजदूर दल की 5 जनवरी को देश बचाओं,संविधान बचाओं रैली निकाली जायेगी। विभिन्न दलों के नेताओं ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि रैली दोपहर 12 बजे महाराज बाड़ा स्थित हेमू कालानी चैक से प्रारंभ होकर सराफा बाजार रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल होती हुई फूलबाग पहुंचेगी। नेताओं ने शहर के सभी लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की है।